शहर में तेजी से फ़ैल रहे डेंगू की रोकथाम के लिए मेयर द्वारा सख्ती बरतने के आदेश मिलते ही पार्षद अपने अपने इलाके में सक्रिय हो गए। बताते चले मेयर गौतम देव ने कल डेंगू से निपटने के लिए पार्षदों को अलग वार्ड कमेटी बनाने की सलाह दी थी। इसके दूसरे दिन आज 35 नंबर वार्ड की पार्षद शंपा नंदी की पहल पर विशेष बैठक बुलाई गई।
इस बैठक में क्लब, स्वयंसेवी संस्थाएं, स्वयं सहायता समूह, वीसीटी टीम, आशा कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे. बैठक में वार्ड में डेंगू की स्थिति की समीक्षा करते हुए इसकी रोकथाम को लेकर व्यापक चर्चा की गयी। बैठक में उपस्थित पार्षद शंपा नंदी, चार नंबर बोरो के स्वच्छता विभाग के निरीक्षक सौरव साहा और पूर्व पार्षद जयदीप नंदी ने भी बैठक में अपने विचार रखे ।