रांची के मेन रोड पर ब्यूटी पार्लर में आग

में गुरुवार रात रांची के मेन रोड स्थित रोस्पा टावर की तीसरी मंजिल पर एक ब्यूटी पार्लर में आग लग गई। आग लगते ही स्थानीय लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियाँ मौके पर पहुँचीं और आग पर काबू पा लिया गया। गनीमत रही कि आग से किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम आग लगने की वजहों की जांच में जुटी है। स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया।

By Piyali Poddar