गुरुवार सुबह अचानक गंगासागर में दुकानों में आग लग गई। आग लगने से 10 से अधिक दुकानें जलकर राख हो गई। घटना दक्षिण 24 परगना के सागर के बामनखली में तड़के हुई। बताया जाता है कि दमकल की दो गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद जाकर आग पर काबू पाया।
प्रथम दृष्टया माना जा रहा है कि हादसा एक गैस सिलेंडर फटने से हुआ है। वहीं आसपास की दुकानों में ज्वलनशील पदार्थों के ढेर के कारण आग तेजी से फैल गई और दुकानों में रहे कई गैस सिलेंडर फट गए। बाद में दमकल की एक और गाड़ी मौके पर पहुंची। सागर पुलिस ने पहुंचकर इलाके को घेर लिया। बाजार में लगी इस भयानक आग से व्यापारी दहशत में आ गए। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक एक चाय की दुकान में गैस सिलेंडर का अवैध भंडारण किया जा रहा था। वहीं सिलेंडर फटने पर पहली आग लगी। आग तेजी से आसपास की दुकानों में फैल गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि भोर होने तक 12 दुकानें पूरी तरह जलकर खाक हो गईं।