पूरे राज्य के साथ साथ सिलीगुड़ी में भी उच्च माध्यमिक परीक्षा में अनुत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों का विरोध प्रदर्शन जारी है। शनिवार को सिलीगुड़ी में रामकृष्ण शारदामणि विद्यापीठ की उच्च माध्यमिक परीक्षा में अनुत्तीर्ण हुई छात्राओं ने सड़क अवरोध कर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रही छात्राओं ने तत्काल पास कराने की मांग को लेकर सिलीगुड़ी पानीटंकी मोड़ स्थित रामकृष्ण शारदामणि विद्यापीठ के सामने सड़क जाम कर यातायात ठप कर दिया। इन छात्राओं का दावा है कि प्रैक्टिकल परीक्षा में स्कूल द्वारा कम अंक दिए जाने के कारण वे अनुत्तीर्ण हुई। इसलिए उन्हें तुरंत पास करना होगा। पानीटंकी आउटपोस्ट की पुलिस मौके पर तब पहुंच कर हालात को नियंत्रित किया। इधर घटना की खबर मिलते ही स्कूल की प्रधानाध्यापिका बनानी चक्रवर्ती छात्राओं से बात करने पहुंचीं. उन्होंने छात्राओं से कहा कि यदि वे लोग इस बारे में स्कूल में शिकायत जमा करती है तो वे उसे स्कूल परिषद को भेज देगी . हालांकि, प्रदर्शनकारी छात्रों ने प्रधानाध्यापिका की मांग को मानने से इनकार कर दिया।