ENG vs IND: रोहित शर्मा ने की चेतेश्वर पुजारा की तारीफ

450

भारत के सीनियर सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा का मानना है कि चेतेश्वर पुजारा  जैसे खिलाड़ी को उसकी बल्लेबाजी के बारे में कुछ बताने की जरूरत नही है और इंग्लैंड के खिलाफ 91 रन की नाबाद पारी ने उसका इरादा और काबिलियत दिखा दिया. भारत ने तीसरे क्रिकेट टेस्ट की दूसरी पारी में तीसरे दिन दो विकेट पर 215 रन बना लिये थे. रोहित ने कहा,‘‘ आप ऐसे खिलाड़ी की बात कर रहे हैं जिसने 80 टेस्ट खेले हैं. मुझे नहीं लगता कि टेस्ट मैचों से पहले उसे कुछ बताने की जरूरत है. उन्होंने कहा ,‘‘ उसने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन टीम का काम अभी खत्म नहीं हुआ है. आगे दो दिन अहम है और उम्मीद है कि वह इसी तरह से बल्लेबाजी करता रहेगा. रोहित ने कहा कि पुजारा की आलोचना बाहरी बात है क्योंकि टीम उसकी काबिलियत बखूबी जानती है.

उन्होंने कहा ,‘‘ ईमानदारी से कहूं तो इस बारे में कोई बात नहीं होती. ये सब बाहरी बातें हैं. हमें उसके अनुभव और खूबियों के बारे में पता है. हालिया पारियों की बात करें तो उसने रन नहीं बनाये लेकिन लाडर्स पर उसने और अजिंक्य ने अहम साझेदारी की. उन्होंने कहा ,‘‘ आस्ट्रेलिया में उसके प्रदर्शन को भी नहीं भूलना चाहिये.

उसने टेस्ट सीरीज में जीत में अहम भूमिका निभाई. रोहित ने कहा ,‘‘ कई बार हमारी याददाश्त छोटी होती है. हमें यह सोचना चाहिये कि इतने साल से इस खिलाड़ी ने कैसा प्रदर्शन किया. उसके समग्र प्रदर्शन पर गौर करना चाहियें. बता दें कि पुराजा ने 91 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया. क्रीज पर उतरने के साथ ही चेतेश्वर शानदार रिदम में दिखाई दिए भारत के दिवार ने जमकर बल्लेबाजी की और इंग्लैंड गेंदबाजों की जमकर धुनाई भी की. अब पुजारा अपने शतक के करीब है.