बर्धमान और पश्चिम बंगाल में आयशर के ट्रक एवं बस ग्राहकों की सेवा के लिये पूर्वी भारत में मौजूदगी बढ़ाई

190

 वीई कमर्शियल वीहिकल्‍स  की व्‍यवसाय इकाई आयशर ट्रक्‍स एंड बसेस  ने पूर्वी भारत में अपनी मौजूदगी का विस्‍तार करते हुए बर्धमान, पश्चिम बंगाल में कंपनी के स्‍वामित्‍व और परिचालन के अधीन (सीओसीओ) एक नई 3एस फैसिलिटी का उद्घाटन किया है। 43000 वर्गफीट से ज्‍यादा क्षेत्रफल में फ़ैली इस फैसिलिटी में आयशर की अगली पीढ़ी के वाणिज्यिक वाहनों की व्‍यापक श्रृंखला का प्रभावशाली प्रदर्शन किया गया है। यहाँ वाशिंग रैम्‍प और स्‍पेयर पार्ट्स सेंटर समेत साज-सामान से पूरी तरह सुसज्जित मल्‍टी-बे वर्कशॉप भी है। यह खुदरा दुकान कोलकाता और दुर्गापुर के मुख्‍य शहरों के बीच एनएच-2 पर रणनैतिक रूप से महत्वपूर्ण स्थान पर अवस्थित है। यह बर्धमान और पश्चिम बंगाल के मध्‍य भाग में कृषि-उपज, सीमेंट, भवन एवं निर्माण सामग्री, एलपीजी, एफएमसीजी जैसे क्षेत्रों में कार्यरत ग्राहकों की आवश्‍यकताएं पूरी कर सकती है। इस नई फैसिलिटी के उद्घाटन के साथ आयशर इष्‍टतम बिक्री एवं सेवा सहयोग की पेशकश करेगी और इस क्षेत्र में अपने ग्राहकों के लिये श्रेणी में सर्वश्रेष्‍ठ अनुभव सुनिश्चित करेगी।

इस अवसर पर एसएस गिल, ईवीपी, इंटरनेशनल बिजनेस एंड कंपनी-ओन्‍ड रिटेल, वीईसीवी, ने कहा कि, ‘’पूर्वी भारत में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिये पश्चिम बंगाल आयशर के लिये एक महत्‍वपूर्ण बाजार है, जहाँ बर्धमान सबसे समृद्ध जिलों में से एक है। बर्धमान में खोली गई हमारी सीओसीओ 3एस फैसिलिटी इस क्षेत्र में बढ़ते उद्योगों की सक्षम परिवहन सम्‍बंधी आवश्‍यकताओं को पूरा करेगी। इसके लिये कोयला, लौह अयस्‍क एवं कृषि-आधारित उद्योगों को सहयोग दिया जाएगा। यह खुदरा फैसिलिटी हमारे ग्राहकों की वाहनों के बेड़े की उत्‍पादकता, अपटाइम और लाभ अर्जित करने की योग्‍यता बढ़ाने के लिये हमारी प्रतिबद्धता की पुष्टि करती है।‘’

वीईसीवी की एक व्‍यवसाय इकाई आयशर ट्रक्‍स एंड बसेस 4.9-55 टन जीवीडब्‍ल्‍यू ट्रक्‍स से लेकर 12-72-सीटर बसों तक सबसे व्‍यापक उत्‍पाद श्रृंखलाओं की पेशकश करती है। यह सभी उत्‍पाद आयशर के सबसे अभिनव बीएस6 समाधान ‘यूटेक6’ पर बनते हैं, जो सबसे भरोसेमंद इंजन टेक्‍नोलॉजी और श्रेणी में सर्वश्रेष्‍ठ ईंधन क्षमता की पेशकश करते हैं। आयशर को गर्व है कि वह पहली कंपनी है, जिसने टेलीमैटिक्स के उन्‍नत समाधान ‘आयशर लाइव’ के साथ वाहनों की 100% कनेक्‍टेड रेंज पेश की है। यह उत्‍पाद उद्योग के लिये पहले आयशर अपटाइम सेंटर से सक्षम हैं और अपने सेगमेंट के विशेष फायदों के साथ आता है, जैसे कि ई-कॉमर्स में ज्‍यादा लॉजिस्टिकल क्षमता, निर्माण एवं खनन में बेहतर अपटाइम और बसों में यात्रियों की सुरक्षा। कंपनी के पास उद्योग में हेवी-ड्यूटी ट्रकों की सबसे व्‍यापक श्रृंखला है।

वीई कमर्शियल वीहिकल्‍स लिमिटेड (वीईसीवी) के विषय में :

वीई कमर्शियल व्‍हीकल्‍स लिमिटेड (वीईसीवी) वोल्‍वो ग्रुप और आयशर मोटर्स लिमिटेड का संयुक्‍त उपक्रम है। अगस्‍त 2008 से परिचालन शुरू करने वाली यह कंपनी आयशर ब्राण्‍ड के ट्रकों और बसों तथा वोल्‍वो बसों की संपूर्ण श्रृंखला, केवल भारत में वोल्‍वो ट्रक्‍स के वितरण, वोल्‍वो ग्रुप के लिये इंजन के विनिर्माण एवं निर्यात, नॉन-ऑटोमोटिव इंजन और आयशर के कम्‍पोनेन्‍ट बिजनेस का संचालन करती है। खोजपरक उत्‍पादों एवं सेवाओं से सहयोग-प्राप्‍त एक मल्‍टी-ब्राण्‍ड, मल्‍टी-डिविजन कंपनी के तौर पर आज आयशर को भारत और विकासशील दुनिया में वाणिज्यिक परिवहन के आधुनिकीकरण में उद्योग के अग्रणी के रूप में जाना जाता है।