शिक्षा पर ध्यान केन्द्रित करने वाले फिनटेक प्लेटफॉर्म प्रोपेल्ड ने सीरीज़ बी फंडिंग में जुटाई 262 करोड़ रूपए की राशि

शिक्षा पर ध्यान केन्द्रित करने वाले फिनटेक प्लेटफॉर्म प्रोपेल्ड ने वेस्टब्रिज कैपिटल के नेतृत्व में सीरीज़ बी फंडिंग में 262 करोड़ रु. की राशि जुटाई है, इस राउण्ड में मौजूदा निवेशक- स्टेलेरिस वेंचर पार्टनर्स और इंडिया क्वशन्ट (India Quotient) भी शामिल रहे। 2017 में आईआईटी मद्रास के पूर्वछात्रों बिभु प्रसाद दास, विक्टर सेनापति और बृजेश समान्तरे द्वारा स्थापित प्रोपेल्ड ने 500 से अधिक शिक्षा संस्थानों के साथ साझेदारी की है और वर्तमान में इसने रु 600 करोड़ सालाना ऋण वितरण की रनरेट दर्ज की है।

मौजूदा फंडिंग राउंड के साथ, प्रोपेल्ड ने कम फाइनेंसिंग पहुँच वाले एजुकेशन मार्किट में अपने लोन बुक को विकसित करने और अपने Tech प्लेटफार्म की क्षमता बढ़ाकर अपने साझेदार संस्थानों और लर्नर्स को लोन प्रोसेस का एक बेहतर अनुभव करवा सके |
फंडरेज़िंग के बारे में बात करते हुए बिभु प्रसाद दास, सह-संस्थापक, सीईओ, प्रोपेल्ड ने कहा, ‘‘हम उन छात्रों की पढ़ाई के सपने को साकार करने में सफल रहे हैं जिन्हें पारम्परिक वित्तीय संस्थानों से आर्थिक सहायता नहीं मिल पाती। अब तक हमें अपने साझेदारों से बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली है, जो हमारे बिज़नेस मॉडल और बाज़ार में मौजूद अवसरों में हमारे भरोसे को और मजबूत बनाती है।’
‘हम देश भर में छात्रों को ऋण प्रोडक्ट उपलब्ध कराकर सकल नामांकन अनुपात (Gross Enrollment Ratio) बढ़ाना चाहते हैं और शिक्षा क्षेत्र में फाइनैंसिंग की पहुंच को बढ़ाना चाहते हैं, जिसकी कमी लम्बे समय से इस क्षेत्र में महसूस की जा रही है।’
-बृजेश समांतरे, सह-संस्थापक, प्रोपेल्ड ने कहा।
‘मोशन एजुकेशन हमेशा से उन छात्रों को सहयोग प्रदान करता रहा है जिन्हें अपनी पढ़ाई के लिए आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है और प्रोपेल्ड इसमें बेहद मददगार साबित हुआ है। चूंकि फाइनैंसिंग के पारम्परिक विकल्प छात्रों के लिए कारगर साबित नहीं होते, इसी को ध्यान में रखते हुए प्रोपेल्ड कोचिंग स्पेस में विशेष फाइनैंसिंग प्रोडक्ट्स लेकर आया है।’
-नितिन विजय, एमडी, मोशन एजुकेशन प्रा. लिमिटेड ने कहा।

By Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *