पार्षद और पंचायत पदाधिकारियों ने बारिश में ही इलाकों का किया निरीक्षण, जल निकासी दुरुस्त करने पर जोर
•सड़क के गड्ढ़ों में जमा हो रहा पानी
सिलीगुड़ी : पिछले कुछ दिनों से प्रतिदन रात से बारिश शुरू होती है और सुबह के 10-11 बजे के बाद ही खत्म होती है। रात की बारिश से तो लोगों को ज्यादा परेशानी नहीं होती है, लेकिन सुबह की बारिश से लोग परेशान हैं। हर दिन सुबह तेज बारिश के कारण प्रातः भ्रमण करने वाले लोगों, स्कूली बच्चों और विभिन्न कार्यालयों में जाने वाले कर्मचारियों को काफी दिक्कतें होती है। दूसरी तरफ लगातार बारिश के चलते नगर निगम की पोल भी खुल रही है। कुछ वार्डों में सड़कों पर पानी जमा हो जा रहा है। जिससे वाहन चालकों को यातायात में काफी समस्या होती है। विशेष तौर पर राहगीरों को सड़क से चलना मुश्किल हो जाता है। मंगलवार की बारिश के बाद भी सिलीगुड़ी नगर निगम व आसपास के इलाकों में कुछ यही हाल रहा। वार्ड नंबर 01, 03, 04, 05, 09, 24, 25, 26, 31, 32, 40, 42, 46 में अक्सर बारिश का इ पानी जमा हो जाता है। कुछ समय पर पानी निकासी हो जाती है, लेकिन इन्हीं कुछ समय में लोगों को काफी दिक्कतें होती है। 46 नंबर वार्ड के कई कच्चे ब रास्तों का बुरा हाल है। वहां से वाहनले जा पाना काफी मुश्किल हो जाता है। इसके अलावा निचले इलाकों में बारिश का पानी घुस जाता है। हाइड्रेन से सटे बस्ती इलाकों में भी नाले का पानी घुस जाता है। दूसरी ओर शहर से सटे पंचायत इलाकों का भी कुछ यही हाल है। माटीगाड़ा पंचायत इलाके में तुंबाजोत, पतिराम, बीटी रंदीप कालोनी, टाइगर कालोनी समेत कई इलाकों में बारिश का पानी जमा हो जाता है। जिससे आम लोगों का जन जीवन बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है।उक्त विषय को लेकर विरोधी पक्ष बार-बार सिलीगुड़ी नगर निगम और महकमा परिषद पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं। जल निकासी की व्यवस्था सही नहीं होने के कारण ही बारिश का पानी जमा हो जा रहा है। आज भी कई इलाकों में कच्चा नाला है। इसके अलावा नालों में गंदगी जमा होने के कारण भी पानी जमा हो रहा है। इस पर सफाई देते हुए सिलीगुड़ी नगर निगम के डिप्टी मेयर रंजन सरकार ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में पानी का जमाव काफी कम हो हो गया। अगर कही जल जमाव होता भी है तो वह तुरंत निकल जा रहा है। बड़े नालों की सफाई नियमित हो रही है। कुछ शिकायतें जरूर आ रही है, उसका भी भी जल्द से जल्द समाधान निकालने की कोशिश की जा रही है। वहीं माटीगाड़ा पंचायत समिति के सदस्य संतोष चौधरी ने कहा कि कुछ क्षेत्रों में जल जमाव की समस्या है। आज समिति के पदाधिकारियों ने बारिश के बीच ही उक्त जगहों व निरीक्षण कर जरूरी कदम उठाने व निर्देश दिया है। तो वही बारिश के कारण कच्चे सड़कों का बुरा हाल है। कुछ पक्के सड़कों में भी गड्ढे हो गए हैं। उसी गड्ढे में बारिश का पानी जमा हो जा रहा है। जिससे राहगीरों और वाहन चालकों को उस सड़क से गुजरना मुश्किल हो रहा है। शहर के 03, 04, 05, 42 और 46 नंबर वार्ड के कई जगहों पर यही स्थिति देखी गई। इसमें सबसे ज्यादा बुरा हाल 42 और 46 नंबर वार्ड का है। यहां ज्यादातर सड़कों की यही स्थित है। जगह-जगह गड्ढे बने हुए हैं और उसमें बारिश का पानी कई दिनों से जमा हुआ है। स्थानीय लोगों की माने तो गड्ढे के कारण पानी जमा हो रहा है। इससे उनलोगों मजबूरी में दूसरे सड़क से होकर आवागमन करना पड़ रहा है।