भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष तीन दिवसीय उत्तर बंगाल दौरे पर शनिवार को सिलीगुड़ी पहुंचे। वे आज सुबह कोलकाता से एनजेपी स्टेशन पर उतरे। वहां से वे सड़क मार्ग से जलपाईगुड़ी के तीन बीघा कॉरिडोर में पार्टी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रवाना हो गए। शनिवार को एनजेपी में ट्रेन से उतरने के बाद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने संवाददाताओं से कहा कि वे आगामी नगरपालिका चुनावों और भविष्य के लिए पार्टी की रणनीति तय करने के लिए उत्तर बंगाल दौरे पर हैं । उन्होंने कहा इस दौरान वे उत्तर बंगाल के पांच जिलों का दौरा करेंगे। दूसरी ओर भाजपा के कई विधायकों के सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने की अटकलबाजी को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में दिलीप घोष ने कहा कि जिन्हें जाना था वे चले गए। काम करनेवाले लोग भाजपा छोड़कर नहीं जायेंगे। इसके साथ ही वैक्सीन को लेकर उन्होंने राज्य सरकार पर निशाना साधा। इसके साथ ही उन्होंने उत्तर बंगाल को अलग राज्य बनाये जाने की मांग पर कहा भाजपा राज्य विभाजन के पक्ष में नहीं है। हालांकि उन्होंने कहा उत्तर बंगाल के लोग वर्षों से पीड़ित और शोषित हैं। वे लोग इससे मुक्ति चाहते हैं। यही कारण है कि यहाँ इस तरह की आवाज उठ रही है।