दो दिवसीय उत्तर बंगाल दौरे पर सिलीगुड़ी पहुंचे दिलीप घोष, तृणमूल पर साधा निशाना, कहा – बंगाल की राजनीति असामाजिक तत्वों के हाथ

252

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष दो दिवसीय उत्तर बंगाल दौरे पर शनिवार को सिलीगुड़ी पहुंचे। वे आज अलीपुरद्वार जिले के फालाकाटा में आयोजित शहीद सम्मान यात्रा में शामिल होंगे।  आज सुबह वे  एनजेपी स्टेशन पर उतरे।  यहाँ  पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि उत्तर बंगाल के अपने  दो दिवसीय दौरे के पहले दिन वे आज फालाकाटा  में जॉन बारला के साथ शहीद सम्मान यात्रा में भाग लेंगे।  इसके दूसरे दिन  वे  संगठनात्मक बैठक में हिस्सा लेंगे। . इसके साथ ही दिलीप घोष ने मीडिया के सामने सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस की जनविरोधी नितियों की कड़ी आलोचना की। घोषण ने तृणमूल पर निशाना साधते हुए कहा असामाजिक तत्व आज तृणमूल के नेता बने हैं , जो समाज में अराजकता फैला रहे हैं। दिलीप घोष ने कहा ऐसे राजनेताओं से समाज का सार्विक विकास मुश्किल है। 

वहीँ आगामी चुनावों के बारे में घोष ने कहा आगामी चुनावों को लेकर नए एजेंडे पर काम हो रहा है।  भाजपा में विभिन्न दलों के काफी अभिज्ञ लोग शामिल हुए हैं , पार्टी उनके अनुभव व सामर्थ का लाभ लेंगे। दूसरी ओर पहाड़ पर अनित थापा द्वारा नई राजनीतिक पार्टी बनाए जाने का एलान करने के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में दिलीप घोष ने कहा इससे भाजपा का कुछ आने जाने वाला नहीं है। इससे पहले भी वो लोग पहाड़ का नेतृत्व किया , लेकिन पहाड़ का सार्विक विकास नहीं हो सका।  पहाड़ की जनता भाजपा के साथ है। वे लोग परिवर्तन चाहते हैं।