पहाड़ के मूल निवासी महेन्द्र पी. लामा को लोकसभा उम्मीदवार बनाने की उठी मांग

80

लोकसभा चुनाव नजदीक जैसे जैसे नजदीक आ रहा है, राजनैतिक सरगर्मी भी बढ़ती जा रही है.  दार्जिलिंग लोकसभा सीट से उम्मीदवार कौन होगा ?  इसे लेकर राजनीतिक चर्चा जोरो पर है।  इस बीच  पहाड़ के मूल निवासी महेंद्र पी। लामा को उम्मीदवार बनाने की मांग उठ रही है।  

आवाज नामक एक गैर सरकारी संगठन ने शुक्रवार को सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब में एक संवाददाता सम्मेलन कर महेंद्र पी लामा को दार्जिलिंग लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाने की मांग की। संगठन का दावा है कि पहाड़वासी पहले भी तीन बार बीजेपी के उम्मीदार को लोकसभा चुनाव जीता  चुके है  लेकिन इसके बावजूद पहाड़ों को अलग राज्य की लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी नहीं हुई है।

अब यदि पहाड़ के भूमिपुत्र को उम्मीदवार बनाकर लोकसभा भेजा जाए तो वह मांग पूरी हो सकती है। इसलिए इस बार महेंद्र पी लाम को उम्मीदवार होने चाहिए। यदि कोई अखिल भारतीय राजनीतिक दल महेंद्र पी लामा को टिकट देता है तो उनका संगठन उस राजनीतिक दल का समर्थन करेगा। अगर किसी राजनीतिक दल ने महेंद्र पी लामा को उम्मीदवार नहीं बनाया तो भविष्य में चुनाव का बहिष्कार करने की चेतावनी संगठन के तरफ से दी गई है।