कोविड-19 संक्रमण तेजी से पूरे देश में पांव पसार रहा है। अत्यधिक सुरक्षित उपाय करने के बावजूद केंद्रीय कैबिनेट के कई मंत्री सहित राज्यों के मंत्री-विधायक कोरोना संक्रमिण हो चुके हैं। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित चार काबीना मंत्रियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। साथ ही कई राज्यों के मंत्री-विधायक संक्रमित होकर आईसोलेट हो चुके हैं।
सोमवार को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई। उन्होंने होम क्वारंटीन होने के साथ अपने मिलने वालों को परीक्षण कराने की अपील की है। ट्वीट कर राजनाथ सिंह ने बताया कि मेरा आज हल्के लक्षणों के साथ कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आया है। मैं होम क्वारंटाइन में हूं। मैं उन सभी से अनुरोध करता हूं जो हाल ही में मेरे संपर्क में आए हैं, वह खुद को अलग करने करने के साथ परीक्षण करा लें।
आठ जनवरी को राजनाथ सिंह ने एक वेबिनार को संबोधित किया था, जिसमें 100 नए सैनिक स्कूलों को लड़कियों को सशस्त्र बलों में शामिल होने का अवसर प्रदान किया गया था। इससे पहले गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय और स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती पंवार भी कोरोना पाजिटिव रह चुके हैं।
ज्ञात हो कि बीते 24 घंटे में कोरोना के 1,79,723 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 46,569 मरीज कोरोना से रिकवर भी हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कोरोना से रविवार को 146 लोगों की मौत हो गई है। देश में कोराना के कुल मामले 3,57,07,727 हो गए हैं। वहीं, एक्टिव केस बढ़कर अब 7,23,619 हो गए हैं।
कोरोना से अब तक 3,45,00,172 लोग रिकवर हो चुके हैं। वहीं, अब तक 4,83,936 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं। इसके साथ ही डेली पाजिटिविटी रेट बढ़कर 13.29 फीसद जबकि साप्ताहिक पाजिटिविटी दर बढ़कर 7.92 फीसद हो गई है।
देश में अब तक ओमिक्रोन वैरिएंट के अब तक कुल 4,033 मामले सामने आए हैं। महाराष्ट्र में सबसे अधिक (1,216) मामले सामने आए हैं, इसके बाद राजस्थान (529) और दिल्ली (513) का स्थान है। नए वैरिएंट से संक्रमित करीब 1,552 मरीज ठीक हो चुके हैं।