श्रीनगर में दो शिक्षकों की मौत से उठी पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक करने की मांग

201

जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर आतंकवादियों की गोली का निशाना आम नागरिक बने हैं| खबर है कि श्रीनगर के ईदगाह इलाके में गोलीबारी हुई है, जिसमें दो शिक्षकों की मौत हो गई है| तीन आतंकियों ने सफा कदल में स्कूल में घुसकर प्रिंसिपल और एक पुरुष टीचर की गोली मारकर हत्या कर दी है| आशंका जताई जा रही है कि हमलावर आतंकवादी हो सकते हैं| फिलहाल, सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और तलाशी अभियान चलाया जा रहा है|

श्रीनगर में गुरुवार को दिन दहाड़े आतंकियों ने दो शिक्षकों की हत्या कर दी| सिख और कश्मीरी पंडित दोनों शिक्षकों की पहचान प्रिंसिपल सतिंदर कौर और शिक्षक दीपक चंद के रूप में हुई है| बताया जा रहा है कि दोनों सफा कदल के अलोचीबाग के रहने वाले थे| गोली लगने के बाद उन्हें घायल हालत में सौरा के SKIMS अस्पताल ले जाया गया, लेकिन यहां उन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया|

श्रीनगर में हुई इस वारदात पर एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया है कि आतंकियों की तरफ से यह काम पाकिस्तान में बैठे हैंडलर्स के इशारे पर किया जा रहा है। भारतीय सेना की तरफ से चलाए जा रहे ऑप्रेशन से आतंकी बौखलाएं हुए हैं।

बता दें कि पिछले 72 घंटे के भीतर ये चौथा बड़ा आतंकी हमला है। 5 अक्टूबर को आतंकियों ने कश्मीरी पंडित और केमिस्ट मक्खन लाल बिंद्रू को गोली मार दी थी। एक रेहड़ी वाले और बांदीपोरा में टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष की हत्या की थी। आज प्रिंसिपल और टीचर को गोली मार दी।

कश्मीर हमला मामले में गृह मंत्रालय में दोपहर 12 बजे से एक हाईलेवल मीटिंग चल रही है। गृहमंत्री अमित शाह इस बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं। मीटिंग में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, आईबी चीफ, गृह सचिव, CRPF और BSF के आला अधिकारी शामिल हैं।