पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी और उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी के समर्थकों के बीच बढ़ते तकरार को देखते हुए पार्टी को आपात बैठक बुलानी पड़ी है। तृणमूल कांग्रेस सूत्रों ने बताया है कि कल यानी शनिवार शाम 5:00 बजे कालीघाट स्थित मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आवास पर बैठक होनी है। इसमें ममता तो उपस्थित रहेंगी ही साथ ही अभिषेक बनर्जी को भी बुलाया गया है। इसके अलावा अन्य शीर्ष नेताओं में फिरहाद हकीम, पार्थ चटर्जी, अरूप विश्वास, सुब्रत बख्शी आदि को भी उपस्थित होने को कहा गया है। वैसे तो तृणमूल कांग्रेस आधिकारिक तौर पर इस बारे में कुछ नहीं कह रही लेकिन बैठक के बारे में कहा जा रहा है कि यह निकाय चुनाव की रणनीति को लेकर होनी है। हालांकि तृणमूल कांग्रेस के सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की है कि “एक व्यक्ति एक पद” को लेकर अभिषेक बनर्जी और ममता बनर्जी के समर्थकों के बीच बढ़े तकरार को लेकर यह बैठक होनी है।
दरअसल खबर है कि अभिषेक बनर्जी चाहते हैं कि एक व्यक्ति एक पद नीति को लागू किया जाए जबकि पार्टी के पुराने नेता इसका विरोध कर रहे हैं। यहां तक कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सीधे तौर पर अभिषेक से इस बारे में बात नहीं करके फिरहाद हकीम के जरिए प्रेस कॉन्फ्रेंस करवा कर पार्टी की स्थिति स्पष्ट कर रही हैं जिसकी वजह से नाराजगी बढ़ी है। ममता परिवार के लोगों ने भी अभिषेक बनर्जी का समर्थन किया है और बड़े पैमाने पर सोशल मीडिया पर अभिषेक के पक्ष में अभियान चल रहे हैं।
यहां तक कि अभिषेक बनर्जी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव के पद से इस्तीफा देने जा रहे हैं, इस तरह के कयास भी लगाए जा रहे हैं। इसी को देखते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आपातकालीन बैठक बुलाई है। आज यानी शुक्रवार को ही ममता बनर्जी की ओर से प्रेस कांफ्रेंस कर फिरहाद हकीम ने कहा है कि ममता का फैसला ही अंतिम फैसला होगा और उसे ही सभी लोग मानेंगे जिसे लेकर तकरार और बढ़ने के आसार हैं। माना जा रहा है कि ममता की आपातकालीन बैठक इसी को केंद्रित है। इस पर सभी की निगाहें टिक गई हैं।