मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों में अचानक आकाशीय बिजली गिरने से 12 लोगों की मौत हो गई। इसके बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा, मैं ईश्वर से उनकी आत्मा को शांति और उनके परिवारों को शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं।
उन्होंने कहा है कि प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में 12 लोगों की असमय मौत की खबर से मन दुखी है. गौरतलब है कि पिछले 24 घंटों में उत्तर भारत के कई राज्यों में बिजली गिरने से कई मौत की खबर के बीच मध्य प्रदेश में बिजली गिरने की अलग-अलग घटना घटी|
वहीं, बुंदेलखंड के छतरपुर में एक ही परिवार के तीन लोगों की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई। जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त पिता, पुत्र और भतीजा खेत में काम कर रहे थे। ग्वालियर के शिवपुरी में दो महिलाओं की मौत हो गई। इससे पहले रविवार को भी शिवपुरी जिले में तीन, श्योपुर जिले में दो और ग्वालियर जिले में दो लोगों की मौत हो गई थी। भोपाल संभाग के बैतूल जिले में रविवार सुबह बिजली गिरने से घर के सामने काम कर रहे सालकराम पिता रंजीसा मर्सकोले (48) की मौत हो गई। वहीं, नर्मदापुरम (होशंगाबाद) में भी एक मौत हुई है। इसके अलावा रीवा में दो और शहडोल में एक की मौत हुई थी। इंदौर संभाग के झाबुआ जिले के गांव रतंबा में रविवार को घर के ऊपर बरसाती लगा रहे 25 वर्षीय करण सिंह पुत्र बदिया की मौत हो गई।