चेतक टेक्नोलॉजी लिमिटेड ने अकुरदी में एक नए संयंत्र का उद्घाटन किया

93

चेतक टेक्‍नोलॉजी लिमिटेड ने आज पुणे के आकुर्डी में दिवंगत श्री राहुल बजाज  की जयंती के अवसर पर अपनी नव-निर्मित ईवी मैन्‍युफैक्‍चरिंग फैक्‍ट्री का उद्घाटन किया। यह उद्घाटन कई मायनों में घर लौटने जैसा है, क्‍योंकि आकुर्डी वही जगह है जहां आइकॉनिक चेतक स्‍कूटर का जन्‍म 1970 के दशक में हुआ था और इसने भारत की कई पीढ़ियों के लिए मोबिलिटी को नए अंदाज में प्रस्‍तुत किया था। अक्‍टूबर 2019 में, चेतक को गहन रिसर्च एवं हजारों किलोमीटर के ऑन-रोड परीक्षण के बाद विकसित किया गया और इसने अपने एकदम नए इलेक्ट्रिक अवतार में वापसी की । तब से, नए चेतक ने अपनी बिक्री एवं सर्विस नेटवर्क में तेजी से विस्‍तार किया है और इसका सर्विस नेटवर्क भारत के लगभग 30 शहरों में फैला हुआ है। अभी तक 14 हजार चेतक बेचे जा चुके हैं और 16 हजार से ज्‍यादा की बुकिंग्‍स पाइपलाइन में है। इससे साबित होता है कि चेतक इलेक्ट्रिक वाहन अपनाने के इच्‍छुक ग्राहकों के बीच पसंदीदा स्‍कूटर बना हुआ है। भारत में इलेक्ट्रिक  वाहनों  की मांग लगातार बढ़ रही है, इसलिए इस फैक्‍ट्री की उत्‍पादन क्षमता को आसानी से बढ़ाके 500,000 इलेक्ट्रिक टू-व्‍हीलर्स का उत्‍पादन किया जा सकता है।

चेतक टेक्‍नोलॉजी लिमिटेड के चेयरमैन श्री राजीव बजाज ने इस अवसर पर अपनी बात रखते हुए कहा, “चेतक मूल रूप से ‘मेक इन इंडिया’ सुपरस्‍टार है, जिसने दुनिया भर में लोगों के दिल जीते हैं। डिजाइन एवं निर्माण में भारत की जड़ों पर खरा उतरते हुए, चेतक का इलेक्ट्रिक अवतार हमारे मजबूत आरएंडडी, उत्‍पादों एवं उपभोक्‍ताओं की गहन समझ और दशकों की उत्‍पादन विशेषज्ञता से सामने आया है। आज बजाज ऑटो के दिवंगत चेयरमैन श्री राहुल बजाज की 84वीं जयंती पर, हमने जून 2022 तक चेतक के लिए सेंटर ऑफ एक्‍सीलेंस चालू करने की अपनी प्रतिबद्धता को पूरा किया है। यह केंद्रित, एकीकृत और दक्ष सुविधा चेतक को भविष्‍य की राइड बनाने के लिए तत्‍पर है।”

चेतक टेक्‍नोलॉजी लिमिटेड और इसके वेंडर पार्टनर्स इस नई उत्‍पादन फैक्‍ट्री में 750 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे। यह फैक्‍ट्री पांच लाख वर्ग फीट से अधिक के क्षेत्र में फैली हुई है और इसके द्वारा 11 हजार लोगों को रोजगार देने की संभावना है। सीटीएल की आकुर्डी सुविधा में अत्‍याधुनिक आरएंडडी सेंटर भी मौजूद है और यह इलेक्ट्रिक वाहनों की डिजाइन बनाने, उनका विकास एवं उत्‍पादन करने के लिए एक प्रमुख केंद्र के तौर पर तैयार है।