स्वास्थ्य विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, शातिर गिरफ्तार

56

 समस्तीपुर नगर थाना क्षेत्र के पंजाबी कालोनी गली नंबर छह में मंगलवार को जहानाबाद और पटना से आए छह युवकों ने नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले एक आरोपित को पकड़ पुलिस को सौंप दिया। युवक की पहचान गली में किराए के मकान में रहने वाले मुजफ्फरपुर के अमित पांडेय उर्फ राजेश रौशन के रूप में की गई है। पुलिस उससे पूछताछ में जुटी है।

 आरोपित पटना में एक वर्ष पूर्व पूछताछ में जुटी पुलिस टीम, अलग-अलग पुलिस टीम नया पैसा जहानाबाद व पटना के रहने वाले हैं पीडित दर्जनभर युवकों को नौकरी का झांसा देकर लाखों रुपये की ठगी की थी। उसने युवकों को चपरासी व क्लर्क के 20 खाली पदों पर नौकरी लगवाने का आश्वासन दिया। इसके बाद क्लर्क पद पर छह लाख और चपरासी पद पर रुपये के हिसाब से वसूला। चाकुछ युवकों को मुजफ्फरपुर के एक सीएचसी में कागजी कार्रवाई पूरी कराई। ताकि लोगों को ठगी का भनक नहीं लगे। समय बीत जाने पर दूरी बनाने लगा।

लोगों ने खोजबीन शुरू की। पता चला कि उसकी पत्नी समस्तीपुर में एक सरकारी स्कूल की शिक्षिका है। ठग की तलाश करते लोग समस्तीपुर पहुंचे। जहां उसके घर से निकलते ही उसे घेर लिया। इसके बाद सूचना पुलिस को दी। पुलिस उसे हिरासत में से थाना से आई। यातायात थानाध्यक्ष आशीष राज के नेतृत्च में पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। भामले में जहानाबाद के घोसी थाना क्षेत्र के जैतीपुर निवासी बिहारी साव के पुत्र पन्ना लाल ने पुलिस से शिकायत दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि पुलिस छानबीन कर रही है। आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।