एशिया की पहली और एकमात्र सूचीबद्ध डिपॉजिटरी सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज (इंडिया) लिमिटेड (सीडीएसएल) ने असम राइफल्स के लिए निवेशक जागरूकता कार्यक्रम ‘एम्पॉवरिंग अवर प्रोटेक्टर्स’ का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में उन्हें प्रतिभूति बाजारों में निवेश करते हुए आत्मनिर्भर बनने के लिए सशक्त बनाने पर ध्यान केंद्रित किया गया।
इस अनूठी पहल के शुभारंभ पर सीडीएसएल के एमडी और सीईओ श्री नेहल वोरा ने कहा, ‘‘इस महत्वपूर्ण निवेशक जागरूकता कार्यक्रम का हिस्सा बनना मेरे लिए सम्मान और सौभाग्य की बात है। इस समय जबकि हम आजादी के अमृत महोत्सव के माध्यम से देश की आजादी के 75 साल का जश्न मना रहे हैं, ऐसे में हमारी स्वतंत्रता की रक्षा करने वाले लोगों को याद करना अनिवार्य है। सीडीएसएल हमारे संरक्षकों को महत्वपूर्ण जानकारी के साथ सशक्त बनाने में विश्वास करता है जो उन्हें बेहतर वित्तीय निर्णय लेने और आत्मनिर्भर निवेशक बनने में मदद करेगा। निवेशकों को महत्वपूर्ण वित्तीय निर्णय करने में सक्षम बनाने के क्रम में ही हमने असम राइफल्स के लिए यह जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया।’’
‘‘हमें विश्वास है कि इस तरह राष्ट्र के रक्षकों के लिए एक महत्वपूर्ण और फायदेमंद यात्रा की शुरुआत होगी। जय हिन्द!’’