24
Sep
जमानत मिलाने के बाद अणुब्रत मंडल के घर में प्रवेश करते ही सनसनीखेज घटना घटी। बोलपुर विधायक और राज्य मंत्री चंद्रनाथ सिन्हा और सिउरी विधानसभा के विधायक और बीरभूम जिला कोर कमेटी के संयोजक विकास रॉय चौधरी को उनके घर में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी गई।इससे अनुब्रत मंडल की वापसी के बाद बीरभूम जिले की राजनीति में बदलाव के संकेत मिलने लगे हैं। राजनीतिक हलकों का मानना है कि अणुब्रत मंडल के घर में प्रवेश नहीं कर पाने से इसकी संभावना प्रबल हो गयी है। हालांकि इस संबंध में पूछने पर मंत्री चंद्रनाथ सिन्हा पत्रकारों के सामने इस पर…
