28
Dec
दक्षिण दिनाजपुर : हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिला क्विज संगठन की ओऱ से क्विज प्रतियोगिता 'क्विजास्त्र' का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता में जिले की बारह टीमों और उत्तर बंगाल के कई क्विज़र्स भाग ले रहे है। तीन दिवसीय कार्यक्रम 27 दिसंबर को शुरू हुआ है और 29 दिसंबर तक चलेगा। इस वर्ष का आयोजन बालुरघाट फ्रेंड्स यूनियन क्लब परिसर में हो रहा है। 28 दिसंबर की शाम उद्घाटन समारोह में बालुरघाट नगर पालिका के अध्यक्ष अशोक मित्रा, भारत सेवाश्रम संघ के स्वामी विश्वरूपानंदजी महाराज, बंगरात पुरस्कार विजेता परोपकारी 'चॉकलेट दादू' और अन्य प्रतिष्ठित हस्तियां उपस्थित थीं। …
