28
Jun
मालदा जिले के माणिकचक में गंगा नदी के किनारे एक अधेड़ महिला का शव केले के बेड़ पर तैरते मिलने की घटना को लेकर पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर को मानिकचक थाने के श्मशान घाट से सटे इलाके में नदी में एक महिला का शव तैरते देखा गया। इधर महिला का शव केले के बेड़ा पर नदी के किनारे तैरने को लेकर लोगों में तरह तरह की आशंकाएं घर करने लगी। कुछ लोगों ने सांप के काटे जाने के बाद शव को इस तरह बेड़ा पर नदी में बहाने की बात कर रहे थे तो…