17
Dec
उत्तर दिनाजपुर जिले के कानकी, देवगांव क्षेत्र के किसान अधिक उपज देने वाली माघी सरसों की खेती कर मुनाफा कमाने की उम्मीद में दिन गिन रहे हैं। यहां के किसान अन्य फसलों के साथ बड़ी मात्रा में सरसों की खेती करते हैं। और इस सरसों की खेती करने से उन्हें काफी धन लाभ होता है। वहां के स्थानीय किसान बिप्लब मंडल ने बताया कि उन्होंने इस साल अपनी दो बीघा जमीन पर अधिक उपज देने वाली माघी सरसों की खेती की है। वहां के पौधों को देखकर उन्हें लगता है कि उपज अच्छी होगी। उन्होंने यह भी कहा कि उनके…
