03
Jan
नेशनल हाईवे पर हादसे में एक पिल्ले की मौत हो गई। जैसे ही एक बाज मृत पिल्ले देखा व उसपर झपटने को उसके पास पहुंचा, पक्षी को एक कार ने टक्कर मार दी और पक्षी सड़क के किनारे गिर गया। घटना जलपाईगुड़ी सिलीगुड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुभाष नगर इलाके में हुई। यह देख पास में ही चाय की दुकान चलाने वाली महिला सोमा रॉय शर्मा दौड़ी आयी और चिड़िया को उठाकर उसका इलाज किया। उसने चिड़िया को गोद में लेकर उसे पानी पिलाया व उसका उपचार कर उसने बचाने का भरसक प्रयास करती रही। यहां उल्लेखनीय है कि यह एक…
