04
Jun
सिलीगुड़ी में खेल जगत की जानी मानी हस्ती गौतम गुहा का निधन हो गया है। उनके निधन से पूरे शहर के खेल जगन में शोक की लहर दौड़ पड़ी। बताया जाता है गौतम गुहा कोरोना से पीड़ित थे। तीन-चार दिनों तक कोरोना से जूझने के बाद आखिरकार वे जिंगदी की जंग हार गए। सिलीगुड़ी के खेल जगत मशहूर नाम 50 वर्षीय गौतम गुहा कोरोना से जूझते हुए शुक्रवार आज तड़के सुबह प्रधाननगर में एक नर्सिंग होम में अंतिम साँस ली। गौतम गुहा उर्फ वेदन फुटबॉल के साथ-साथ क्रिके