16
May
कुछ दिन पहले जहां के लोगों ने अभिषेक बनर्जी का खूब आदर सत्कार किया, उन्हें अपने हाथों से भोजन कराया, वहां के लोग आज बूँद बूँद पानी के लिए तरस रहे है। पानी की मांग को लेकर उसी दोमोहानी लोग सड़क जाम कर रहे हैं।उल्लेखनीय है कि अभिषेक बनर्जी ने कुछ दिन पहले ही दोमोहानी बाजार का दौरा किया और इस दोमोहानी में दोपहर का भोजन किया। तीन माह से उस स्थान पर पेयजल की भारी किल्लत है। मंगलवार को पीने के पानी की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने दोमोहानी पुराना बाजार, बानीनगर सरकार पाड़ा इलाके में सड़क जाम…