20
Aug
सिलीगुड़ी (न्यूज़ एशिया ): सिलीगुड़ी नगर निगम अंतर्गत वार्ड संख्या 40 के शिवरामपल्ली इलाके में अवैध रूप से निर्मित डेकोरेटर के गोदाम को सिलीगुड़ी नगर निगम के द्वारा आज ध्वस्त कर दिया.पता चला है कि नगर निगम से बिना प्लान पास कराये ही गोदाम मालिक ने गोदाम बनाया था. नगर निगम की और से अवैध निर्माण हटाने के लिए दो नोटिस दिए गए थे, लेकिन गोदाम मालिक ने केवल एक हिस्सा ही हटाया। इसके बाद आज नगर निगम के कर्मचारी अवैध निर्माण को तोड़ने पहुंचे. गोदाम मालिकों और नगर निगम अधिकारियों के बीच भी इसको लेकर नोकझोंक भी हुई।इस संबंध…
