06
Sep
क बार फिर रेलवे ड्राइवर की सक्रियता से हाथियों की जान बच गई. बामन हाट से सिलीगुड़ी जाने वाली 15468 डाउन ट्रेन न्यूमाल स्टेशन से निकल रही थी, तभी सेवक और गुलमा महानंदा वाईल्ड लाइफ में तीन जंगली हाथियों का झुण्ड एक बच्चे के साथ रेल लाइन से होकर जंगल से गुजर रहे थे। उस समय लोको पायलट और सहायक लोको पायलट जेएन अंसारी और ओ. जी घोष की नजर हाथियों पर पड़ी, उन्होंने ट्रेन की गति को धीमी कर दिया और हाथियों को रेलवे लाइन पार करने का इंतज़ार करते रहे. बाद में हाथियों के दल के जब महानंदा अभयारण्य में प्रवेश कर…
