16
Dec
बुधवार को कोलकाता के फूलबागान में एक रैली के दौरान उन्होंने कहा, ''विधानसभा चुनाव के दौरान हमने बीजेपी का चुनाव अभियान देखा है. हर कोई इससे डरा हुआ था. लेकिन राज्य के लोगों ने उन्हें हरा दिया. बंगाल सामुदायिक सौहार्द की जगह है. बंगाल जो आज सोचता है, भारत कल वही सोचता है. हम बीजेपी को अगले 2024 के लोकसभा चुनाव में हरा देंगे. बीजेपी के साथ वही होगा जो राज्य के विधानसभा चुनाव में हुआ था.'' ममता बनर्जी ने कहा, ''मैं बीजेपी को 2024 के चुनाव में पूरे देश में हारते हुए देखना चाहती हूं. फिर से खेला होबे.''…