11
Aug
मालदा के कालियाचक थाना क्षेत्र में भारी मात्रा में प्रतिबंधित ड्रग्स बरामद की गई है। दो अलग-अलग अभियानों में लगभग 2.5 करोड़ रूपये मूल्य के ड्रग्स के साथ तीन ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार किए गए तीन तस्करों के नाम हैं: समीद शेख ( उम्र 20 वर्ष), समीमा अख्तर ( उम्र 30 वर्ष) और दूसरे का नाम मोहम्मद रफीकुल इस्लाम है। ये तीनों मालदा के कालियाचक थाना क्षेत्र में रहने वाले हैं। इनमें से समीद शेख और समीमा अख्तर को कालियाचक थाने की पुलिस ने जलालपुर के नतीबपुर इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 12 से गिरफ्तार…
