30
Aug
विश्वसनीय सूत्रों के आधार पर डीडीयू और कोतवाली थाने की संयुक्त टीम ने शनिवार तड़के एनएच-27 के विवेकानंदपल्ली इलाके में एक विशेष नाका चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान एक छह चक्का कंटेनर वाहन को रोका गया। वाहन की तलाशी के दौरान चालक की सीट के पीछे बनाए गए एक विशेष चेम्बर से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की गई। जब्त शराब में शामिल हैं. वहां से 240 बोतल इम्पीरियल ब्लू व्हिस्की (375 मिलीलीटर), , 96 बोतल इम्पीरियल ब्लू व्हिस्की (750 मिलीलीटर) और 205 बोतल रॉयल स्टैग डीलक्स व्हिस्की बरामद किया गया है / इसके बाद उसमें सवार दो युवकों…
