09
Jan
कालीझोरा बांध से तीस्ता नदी में पानी छोड़ने के बाद नदी में बाढ़ की आशंका के मद्देनजर सेना और अधिक सक्रिय हो गई है। गौरतलब है 4 अक्टूबर को सिक्किम की पहाड़ियों में बादल फटने से हुई बारिश के कारण तीस्ता में भयंकर बाढ़ आ गई थी। सिक्किम में बाढ़ के कारण सेना का एक कैंप बह गया। काफी संख्या में सैनिक बह गये। भारी मात्रा में मोर्टार के गोले और गोला-बारूद सहित सेना की अन्य महत्वपूर्ण सामग्री पानी के भंवर में तीस्ता नदी में तैरने लगी। भारी संख्या में सेना के उपकरण अब ही नहीं मिले हैं। इधर कल …
