17
Aug
जलपाईगुड़ी (न्यूज़ एशिया)। राजबाड़ी का मानसपूजा और मेला आज भी जलपाईगुड़ी की प्राचीन परंपरा को उजागर करता है। जलपाईगुड़ी में बैकुंठपुर राजबाड़ी की 515 वर्ष पुरानी मनसा पूजा शनिवार से शुरू हुई। उत्तर बंगाल की यह पारंपरिक 515 वर्ष पुरानी इस मनसा पूजा को लेकर बैकुंठपुर राजबाड़ी परिसर में विशाल मेले का आयोजन किया गया है। राजबाड़ी मनसा पूजा में मां को आमिश भोग लगाया जाता है। राजबाड़ी की इस पूजा में मनसा देवी के आठ विशेष रूपों की पूजा की जाती है। इस पूजा के अवसर पर बिषहरी के मनसा मंगल पालागान को सुनने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु…
