22
Aug
जलपाईगुड़ी (न्यूज़ एशिया ): कार्ला नदी किनारे स्थित जलपाईगुड़ी विश्व बांग्ला खेल मैदान से सटा इलाका वर्तमान में असामाजिक तत्वों का अड्डा बन गया है. विश्व बांग्ला खेल मैदान से सटा यह इलाका कभी लोगों का पसंदीदा जगह था, लेकिन धीरे-धीरे खूबसूरती खोते जा रहा है। रात होते ही विश्व बांग्ला खेल मैदान से सटा जलपाईगुड़ी का यह इलाका अंधेरे में डूब जाता है! इस इलाके के गलियों में अंधेरा छा जाता हैं. .कभी कार्ला नदी की प्राकृतिक सुंदरता और ठंडी हवा जो हर किसी को मंत्रमुग्ध कर देती है. वहां अब अंधेरा और गंदगी का साम्राज्य है। कार्ला नदी के नजदीक एक तरफ शहर के कूड़े का ढेर…
