07
Sep
जलपाईगुड़ी (न्यूज़ एशिया ): आज गणेश चतुर्थी का महापर्व है। जलपाईगुड़ी में सुबह से ही श्री गणेश की पूजा-अर्चना शुरू हो गई है. शंख ध्वनि के साथ ढाक की आवाज हर जगह सुनाई दे रही है. जलपाईगुड़ी शहर गणेश चतुर्थी पर 'गणपति बप्पा मोरया', की आवाज से गूंज रहा है । एक तरफ जहाँ विभिन्न क्लब और संगठनों की और से गणेश पूजा आयोजित किया गया है, तो दूसरी तरफ लोग अपनी घरों में भी गजानन की पूजा धूमधाम से कर रहे है. सुबह से मंदिर में भी श्री गणेश की पूजा हो रहे है, मंदिरों को भव्य रूप से सजाया गया है. गणेश चतुर्थी पर बच्चे,…
