30
Nov
जलपाईगुड़ी : अभया चत्तर (कार्नर) में बैनर खोलने पर जलपाईगुड़ी नागरिक संसद ने नाराजगी जताई और फिर से नया पोस्टर लगाया। आपको बता दें कि अभया ह्त्या कांड के बाद से ही जलपाईगुड़ी नागरिक संसद इंसाफ की मांग में जलपाईगुड़ी में आंदोलन करता आ रहा है। आरजी कर मामले के एक माह के अंदर थाना मोड़ का नाम बदलकर अभय चतर (कार्नर) कर दिया गया है और यहाँ एक बैनर लगा दिया गया है । लेकिन किसी ने पोस्टर खोल कर फेंक दिया था इसके विरोध में जलपाईगुड़ी नागरिक सभा के सदस्यों ने पथ सभा की और थाना मोड़ जिसे…
