10
Jan
जलपाईगुड़ी : दुकान की टीन की छत तोड़कर अंदर घुसकर दुस्साहसिक चोरी धूपगुड़ी कस्बे के बीडीओ रोड स्थित एक बिल्डर की दुकान में हुई है। यह दृश्य सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया। यह दुस्साहसिक चोरी गुरुवार मध्य रात्रि को हुई। शुक्रवार को जब मालिक ने दुकान खोली तो उसकी आंखें फटी की फटी रह गई। दुकान के अंदर सामान अस्त-व्यस्त अवस्था में था , कैश बॉक्स खुला है और ऊपर टिन की छत खुली हुई है। कैश बॉक्स में रखी नकदी गायब गई थी। इसके बाद इसकी सूचना धुपगुड़ी थाने को दी गई। सूचना मिलने पर धुपगुड़ी थाने…
