13
Feb
जलपाईगुड़ी : काफी दिनों के बाद हिमालयन गिद्धों का एक झुंड रेलवे लाइन के पास नज़र आया। बर्फीले पहाड़ों पर भोजन की कमी होने के कारण भोजन की तलाश में हिमालयी गिद्धों को समतल में देखा गया। मालबाजार महकमा के बागराकोट ग्राम पंचायत से गुजरने वाली रेलवे लाइन के किनारे एक मृत मवेशी के शव के चारों ओर से गिद्धों का झुंड घेर कर खा रहा था। खबर मिलते ही वन विभाग का विशेष दस्ता मौके पर पहुंचा। साथ ही गिद्धों को देखने के लिए भीड़ उमड़ी पड़ी, क्योंकि जो गिद्ध यहा थे, वे विलुप्त प्रजाति के है। हिमालयन गिद्ध समतल में…
