22
Feb
जलपाईगुड़ी : लंबे समय से राशन की आपूर्ति समय पर नहीं हो रही है। काफी दिनों से राशन न मिलने नाराज से उपभोक्ता ने आज राशन डीलर के विरुद्ध प्रदर्शन किया। शनिवार को हुई इस घटना से जलपाईगुड़ी शहर के रायकटपाड़ा इलाके में व्यापक तनाव फैल गया। आरोप है कि मीडिया को भी घटनास्थल पर खबर जुटाने से रोका गया। स्थानीय राशन उपभोक्ताओं की शिकायत है कि राशन की दुकान अधिकांश दिन बंद रहती हैं। हालांकि शनिवार सुबह राशन की दुकान खुलने की बात थीं, लेकिन सुबह 10:30 बजे तक दुकान नहीं खुली। ग्राहकों को ढाई घंटे से अधिक समय तक खड़ा रहना…
