03
Mar
जलपाईगुड़ी : पश्चिम बंगाल हाड़ी समाज की ओर से तीस्ता नदी के तट पर स्थित प्राचीन स्कूल में उच्च माध्यमिक परीक्षा देने के लिए आये परीक्षार्थियों के बीच कलम और पानी के बोतल वितरित किये गए । सोमवार को हायर सेकेंडरी परीक्षा शुरू हुई। इस दिन पश्चिम बंगाल हाड़ी समाज उन्नयन समिति की दम्हाणी शाखा की ओर से इलाके के प्राचीन पलहयेल स्कूल में परीक्षा देने आए विद्यार्थियों को पेन और पानी भेंट कर हायर सेकेंडरी परीक्षा में सफलता की कामना की गई। गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल हाड़ी समाज उन्नयन समिति का गठन हजारा समुदाय द्वारा किया गया था,…
