02
Sep
पंजशीर में तालिबान और नॉदर्न एलायंस के बीच बातचीत फेल होने के बाद से जंग जारी है| तालिबानी नेता ने एक ऑडियो संदेश में नॉदर्न एलायंस से बातचीत करने की गुजारिश की है| तालिबान लड़ाकों और अहमद मसूद के नेतृत्व वाले प्रतिरोध मोर्चे की सेनाओं के बीच दो दिनों से लड़ाई जारी है| खबर है कि इस दौरान पंजशीर में 300 से ज्यादा तालिबानी लड़ाकू मारे जा चुके हैं| आपको बता दें कि शेर ए पंजशीर (Sher-e-Panjshir) अहमद शाह मसूद के बेटे अहमद मसूद की अगुवाई में नॉर्दर्न एलायंस लगातार तालिबान (Taliban) के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं। वहीं तालिबान…
