01
Aug
अफगानिस्तान एयरफोर्स ने तालिबान पर बहुत बड़ी कार्रवाई की है| अलग अलग एयरस्ट्राइक में अफगानी वायुसेना ने 254 तालिबानी आतंकियों को ढेर कर दिया है. जबकि 97 से ज्यादा आतंकी घायल बताए जा रहे हैं| अफगानी सेना ने 24 घंटे के अंदर काबुल, कंधार, कुंदुज, हेरात, हेलमंद और गजनी समेत आतंकियों के 13 ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की है| बताया जा रहा है कि तालिबानी आतंकियों पर यह अबतक की सबसे बड़ी कार्रवाई है| इस कार्रवाई में बड़ी मात्रा से लदी एक गाड़ी उड़ा दिया गया| इस दौरान अफगानी सेना ने 13 आईईडी भी डिफ्यूज़ किए हैं| कल भी वायुसेना ने…