15
Jan
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में तेजी से बढ़ते जा रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए कंटेनमेंट जोन की संख्या में बढ़ोतरी की जा रही है। कोलकाता नगर निगम सूत्रों ने शनिवार को बताया है कि पहले 29 माइक्रो कंटेनमेंट जोन थे लेकिन इसे बढ़ाकर 44 कर दिया गया है। नए माइक्रो कंटेनमेंट जोन में कई बोरो शामिल है। इन में बोरो नंबर चार में चार, सात मे भी चार, नौ में दो, बोरो संख्षा 10 में 10, 12 में 11, 14 में तीन, 16 में पांच, छह में एक और तीन में चार माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं।…