28
Sep
ओल्ड मालदा के सेनबाड़ी की देवी दुर्गा विभिन्न आभूषणों से सुशोभित हैं, देवी के माथे पर सोने का अर्धचंद्र, गले में सोने की हार , नाक में सोने की नथ और माथे पर बिंदी उनकी शोभा बढ़ा रही है। स्वप्न लोक में मिले पीतल के बर्तन, गिलास और पान के मसाले का पात्र देवी दुर्गा के पास रखे जाते हैं. और फिर शुरू होता है पूजा-पाठ का सिलसिला। यहाँ तक कि दुर्गापूजा में भी यहाँ नौवीं के दिन काले बकरे की बलि की प्रथा है। 400 साल पुरानी सेनबाड़ी की दुर्गा पूजा की रस्म आज भी बदस्तूर जारी है। ओल्ड मालदा के बाचामारी इलाके…