04
Nov
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू-कश्मीर में राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास तैनात जवानों के साथ दीवाली मनाने पहुंचे. पीएम मोदी ने यहां कहा कि हर दीवाली जवानों के साथ मनाई है. मैं आपके लिए देश का आशीर्वाद लाया हूं. आपके भरोसे जनता चैन की सांस सोती है. नौशेरा कश्मीर और श्रीनगर का पहरेदार है. आप मां भारती के सुरक्षा कवच हैं. नौशेरा का इतिहास सेना की वीरता का जयघोष करता है. नौशेरा में हर युद्ध का, हर षड्यंत्र का जवाब सेना ने वीरता से दिया है. नौशेरा के जवानों के शोर्य के सामने सारी साजिशें धरी…
