09
May
सिलीगुड़ी:- चोर को चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा सिलीगुड़ी थाने की सादे पोशाक की पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान। चोर आरोपी का नाम सुबीर सरकार है जिसकी उम्र (53)है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया गया है की बीते कल सुभाषपल्ली इलाके स्थित एक एटीएम का दरवाजा तोड़ कर आरोपी बैटरी की चोरी करने की कोशिश कर रहा था। इधर, पेट्रोलिंग कर रही सिलीगुड़ी थाना की सफेद पोशाक की पुलिस को उक्त एटीएम से आवाज सुनाई दी।इसके बाद पुलिस जांच के लिये जब एटीएम के अंदर गयी। तब उन्होंने देखा की सुबीर एटीएम का बैटरी चोरी करने…