18
Oct
इंसाफ़ का लंबा हाथ आखिरकार मेहुल चोकसी तक पहुँच ही गया, जिसके 13000 करोड़ से ज़्यादा के पंजाब नेशनल बैंक (PNB) स्कैम ने भारत की फ़ाइनेंशियल हालत को हिलाकर रख दिया था। बेल्जियम की ब्रसेल्स कोर्ट ने सात साल की कानूनी लड़ाई के बाद मुंबई में ट्रायल का सामना करने के लिए उसके एक्सट्रैडिशन को मंज़ूरी दे दी है। चोकसी जनवरी 2018 में भारत से भाग गया था, ठीक उसी समय जब इस स्कैंडल ने फ़र्ज़ी बैंक गारंटी के ज़रिए पैसे निकालने की उसकी कथित स्कीम को नाकाम कर दिया था। वह बेल्जियम के एंटवर्प शहर में एक लो-प्रोफ़ाइल ज़िंदगी…
