06
Nov
हेल्थकेयर पार्टनरशिप प्लेटफार्म प्लुरो फर्टिलटी एंड आईवीएफ ने बेसेमर वेंचर पार्टनर्स के नेतृत्व में 125 करोड़ रु की सीरीज़ A फंडिंग हासिल करने की घोषणा की है। यह निवेश कंपनी के 1,000 करोड़ रुपये के मूल्यांकन पर हुआ है। फंडिंग का यह राउंड, भारत के सर्वाधिक स्थापित फर्टिलिटी विशेषज्ञों के साथ भागीदारी करते हुए, भारत की महिलाओं एवं पुरुषों के लिए माता-पिता बनने के उनके सपने को साकार करवाने के प्लुरो के अभियान की अहम उपलब्धि है। इस राउंड में विक्रम चटवाल (मेडिअसिस्ट), धर्मिल शेठ एवं हार्दिक देढिया (फार्मईज़ी/ऑल होम), सलिल मुसाले (एस्टार्क वेंचर्स), शालिभद्र शाह एवं निकेत शाह (मोतीलाल…
