29
Nov
सीरियल उद्यमी तनूरा स्वेथा मेनन ने वेलनेस आइकन और फिटनेस चैंपियन सुनील शेट्टी के साथ मिलकर AgeWell की शुरुआत की घोषणा की है। 40 वर्ष से अधिक आयु के वयस्कों के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया यह भारत का पहला समग्र वेलनेस इकोसिस्टम है। इसमें एंटी-एजिंग प्रोडक्ट्स, हेल्दी एजिंग सॉल्यूशन्स और लॉन्गेविटी पर केंद्रित कम्युनिटी प्लेटफॉर्म्स को एक साथ जोड़ा गया है। AgeWell सिर्फ प्रोडक्ट्स का लॉन्च नहीं है, बल्कि सह-संस्थापक तनूरा स्वेथा मेनन, मितलाज और शाहिन फर्झीन के जीवन अनुभवों पर आधारित एक राष्ट्रीय स्वास्थ्य आंदोलन की शुरुआत है। उन्होंने भारत में बुज़ुर्गों की जरूरतें, छूटे हुए…
