06
Oct
देश का सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म योनो (YONO) में बड़ा बदलाव करने की तैयारी में जुट गया है. एसबीआई के चेयरमैन रजनीश कुमार ने इस बात के संकेत दिए हैं कि बैंक योनो को अलग इकाई बनाने के बारे में सक्रियता के साथ विचार कर रहा है. इस बात की संभावना अधिक है कि योनो का विस्तार के लिए उसे एसबीआई की अनुषंगी (Subsidiary) बनाया जाए. योनो यानी ‘यू ऑनली नीड वन ऐप' स्टेट बैंक की एकीकृत बैंकिंग प्लेटफॉर्म (Integrated banking platform) है. कुमार ने सोमवार शाम एक सालाना बैंकिंग और वित्त सम्मेलन --…