04
Jun
सिलीगुड़ी:- सिलीगुड़ी नगर निगम के 18 नंबर वार्ड अंतर्गत बागराकोट इलाके मे रविवार को दारू के ठेके पर आग लग गयी। सिलीगुड़ी के अधिकांश जगहों पर दारू के ठेके धड़ल्ले से चल रहे हैंइसके बाद अवैध शराब का कारोबार ठीक इसी प्रकार की एक घटना वार्ड नंबर 18 के इलाके में घटी। बागराकोट इलाके की एक अवैध दारू की दुकान में आग लग गई।जिससे सब कुछ जलकर राख हो गया।हादसे से स्थानीय निवासी बाल-बाल बच गए। बताया गया है कि बागराकोट इलाके के उक्त अवैध दारू के ठेके पर शराब की महफिल रोज सजती है साथ ही जुआ का अड्डा…
