15
Oct
जलढाका नदी का जलस्तर बढ़ने से कई बीघा कृषि और आवासीय भूमि नदी में समा चुकी है । लोगों का कहना है डुआर्स में जलढाका समेत विभिन्न नदियों के कटाव के कारण सैकड़ों बीघा जमीन पहले ही नदी में समा चुकी है . मयनागुड़ी क्षेत्र में जलढाका नदी के किनारे रहने वाले सैकड़ों किसान परिवार नदी कटाव के कारण असहाय हो गए हैं। इधर भूमि रक्षा समिति के सदस्यों ने तत्काल बांध संरक्षण और प्रभावितों के लिए स्थायी पुनर्वास की मांग को लेकर आंदोलन शुरू किया है . शुक्रवार को इन सभी ने जलपाईगुड़ी सिंचाई विभाग कार्यालय में धरना शुरू…