19
Sep
उत्तराखंड के हवालबाग (अल्मोड़ा) की पवित्र धरती के लाल और फिल्म कलाकर अनंत विजय जोशी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीवन पर बन रही फिल्म में योगी का किरदार निभा रहे हैं। यह फिल्म 'अजेय : द अनटाेल्ड स्टाेरी' 19 सितंबर काे देशभर के सिनेमाघराें में रिलीज हाे रही है। अल्माेड़ा से निकलकर, वर्तमान में हल्द्वानी में बसे अनंत विजय जोशी ने अपने अभिनय के दम पर बॉलीवुड में एक अलग पहचान बनाई है। एक छोटे से पहाड़ी कस्बे से निकलकर बड़े सपनों को साकार करने की उनकी यह यात्रा आज युवाओं के लिए प्रेरणा बन चुकी है।…
